Breaking News

दिल्ली से लगे यूपी के इस जिले मे फूटा कोरोना बम, इतने नये मरीज आये सामने

लखनऊ, दिल्ली से लगे यूपी के एक जिले मे कोरोना बम फूटा है।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि आज जिले में कोविड-19 के 63 नए मामले आने के साथ ही जनपद में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,565 हो गई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 की वजह से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 949 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 607 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में निषिध क्षेत्रों की संख्या अब 225 से बढ़कर 282 हो गई है।

लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का अनुपालन कराने के लिए पुलिस 200 चेकिंग बिंदुओं पर बैरियर लगाकर 24 घंटे चेकिंग कर रही है।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आज पुलिस ने 2966 वाहनों को चेक किया। 1,589 वाहनों का चालान किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह वाहनों को सीज किया है, तथा 88,100 रुपये बतौर जुर्माना वसूले हैं।