यूपी की इस जेल मे फूटा कोरोना बम, इतने कैदी हुये संक्रमित?

जालौन , उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई कारागार में बुधवार को 63 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये है वहीं कालपी के मगरोल स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दो रंगरूट वायरस की चपेट में आये।

जिला अधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया कि पूर्व में जिला कारागार उरई कैदियों की कांटेक्ट रेसिंग के आधार पर नमूने लिए गए थे जिसमें आज बुधवार को 63 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जो नमूने लिए गए थे उनमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो रंग रूट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

उन्होने बताया कि इसके अलावा विभिन्न तहसीलों में कांटेक्ट एवं पूल टेस्टिंग के तहत जो नमूने लिए गए थे उनमें 28 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह से जिले में आज कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 694 पहुंच गई जिसमें 273 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों में जा चुके हैं वहीं 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 411 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button