दिल्ली मे फूटा कोरोना बम, संक्रमण के टूटे अब तक के सारे रिकार्ड ?

नयी दिल्ली , दिल्ली मे कोरोना वायरस का बम फूटने से संक्रमण के अब तक के सारे रिकार्ड टूट गये हैं।

राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1513 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार से अधिक गया और इस दौरान नौ मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 606 हो गई है

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1513 मामले आए और कुल संख्या 23645 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 9542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 299 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल 13497 मामले सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 556 थी और पिछले चौबीस घंटों में नौ लोगों की मौत हुई है जबकि मौत के बाकी आंकड़े पहले के है जिससे मृतकों की संख्या 606 पहुंच गई है।

संक्रमण को देखते हुए सरकार के स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैठक कर हालात की समीक्षा की। वहीं उपराज्यपाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।

Related Articles

Back to top button