मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की पहचान के बाद जिले में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 1798 हो गई है। 52 कोरोना पोजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि 1035 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 711 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज लेवल-1 तथा 3 कोविड अस्पतालों में जारी है।
उन्होने बताया कि घनी आबादी के बगला गांव, काशीराम कालोनी, कटघर, कुंदरकी, मूंढापांडे, नवाबपुरा, पाकबड़ा, पटेल नगर, पीरगैब, प्रेम नगर, रामगंगा विहार, शांतीपुरम, सूर्य नगर, ठाकुरद्वारा, आशियाना कालोनी, बुद्धि विहार, गोविंद नगर, लालबाग, नियारयान अगवानपुर, पीएसी, पुलिस लाइन, पीटीसी आदि इलाकों में नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही टीएमयू में प्रकाश नगर के रहने वाले कोरोना संक्रमित 43 वर्षीय की मौत हो गई।