भुवनेश्वर, ओडिशा में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 156 नए मामले दर्ज किए गए । इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,104 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 156 में से 153 पृथक केंद्रों में से आए हैं जबकि तीन मामले पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार हुए लोगों के हैं। नए मामले 19 जिलों से सामने आए हैं। प्रदेश में 30 जिले हैं।
ओडिशा में रविवार को 129 नए मामले रिपोर्ट हुए थे।
सबसे ज्यादा अधिकतम मामले केंद्रपाड़ा से सामने आए हैं, जहां 50 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद कटक से 20, गंजाम से 17, जगतसिंहपुर से 14, जाजपुर से 11, कंधमाल से नौ और भद्रक से सात नए मामले सामने आए हैं।
तीन-तीन मामले खुर्दा, नायगढ़ सुंदरगढ़, नुआपाड़ा, मयूरभंज, बरगढ़ और सोनेपुर से भी आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब तक 1,55,690 नमूनों की जांच कर चुका है।
उन्होंने बताया कि रविवार को 3,559 नमूनों की जांच की गई। नए मरीजों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने कहा कि फिलहाल 969 मरीज कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि सोमवार तक 1,126 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं सात लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है।