ढाका, बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3027 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1.68 लाख के पार पहुंच गयी तथा इससे 55 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2151 हो गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमितों की संख्या 1,68,645 हो गयी है। इस दौरान 1953 और मरीजों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 78,102 हो गयी है।
मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में देश भर में 13173 नमूनों की कोरोना जांच करायी गयी।
गौरतलब है कि बंगलादेश में कोरोना का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था।