ढाका,बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 3504 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 133000 के पार हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता नसीमा सुल्ताना ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133978 हो गयी है। इस दौरान 34 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1695 हो गयी है। उन्होंने बताया कि 1185 और लोगों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 54318 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 15157 नमूनों की जांच की गयी।
गौरतलब है कि बंगलादेश में कोरोना का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था।