बगदाद, इराक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 4,000 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से 600 मरीजों की हालत गंभीर है जिनका गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज किया जा रहा है। इस दौरान 3965 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 201050 हो गयी है।
देश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,393 हो गयी है। वहीं अब तक 1,43,400 मरीज संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं। इससे पहले इस सप्ताह कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 4,576 नये मामले सामने आये थे।
इराक के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-तमीमी के अनुसार इराक कोरोनो वायरस टीके का उत्पादन करने वाले किसी भी देश के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है ताकि इराक की आबादी के लगभग 20 प्रतिशत के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त टीके खरीदे जा सकें।