आंध्र में कोरोना मामले 88000 के पार, 985 की मौत

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7813 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 88000 के पार पहुंच गयी है तथा 52 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 985 हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 88,671 हो गयी है। इस दौरान 3,320 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 43,255 तक पहुंच गयी है।

सूत्रों के मुताबिक अभी 44,431 सक्रिय मामले हैं और मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र संक्रमण के मामले में पूरे देश में पांचवें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button