नयी दिल्ली , कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 2520 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 94000 के पार हो गयी तथा 59 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 2923 हो गयी।
http://news85.in/akhilesh-yadav-paid-tribute-to-8-martyred-policemen-said-most-shameful-incident/
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94695 हो गयी है तथा 59 और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 2923 हो गयी है।
इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 445 पर ही बनी हुई है। इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है।
दिल्ली में 23 जून को एक दिन के 3947 सर्वाधिक मामले आए थे। पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस दौरान 2617 मरीज ठीक हुए और अभी तक कुल 65624 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
http://news85.in/martyrs-of-kanpur-incident-paid-tribute-to-lucknow-police-headquarters/
प्रदेश में आज सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 26304 से घटकर 26148 रह गई। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 596695 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 24000 से अधिक जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10577 और रैपिड एंटीजेन जांच 13588 थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 31405 हो गया।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15243 हैं जिसमें से 5635 पर मरीज हैं जबकि 9608 खाली हैं। होम आइसाेलेशन में 15878 मरीज हैं।