जकार्ता, इंडोनेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 979 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार पहुंच गयी तथा 41 और लाेगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2000 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अचमाद युरियांतो ने बताया कि देश के सभी 34 प्रांतों में संक्रमितों की संख्या 35,295 हो गयी है। इसके अलावा 507 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,636 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के पांच प्रांतों से सबसे अधिक नये मामले सामने आये। इनमें उत्तर सुमात्रा, जकार्ता, पूर्वी जावा, दक्षिण कालीमंतन और दक्षिण सुलावेसी शामिल हैं। इसके अलावा देश के नौ अन्य प्रांतों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।