Breaking News

ओडिशा में कोरोना मामले 5470 हुए, 24 की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 167 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 5470 हो गयी तथा इससे पीड़ित 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक दो मरीजों की कटक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इनमें से एक 71 वर्षीय व्यक्ति तथा एक 53 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। दोनों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं।

कोरोना से अब तक गंजम जिले से आठ कोरोना मरीजों, खोरदा से चार, कटक से तीन तथा पुरी एवं बारागढ़ से एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है। इसके अलावा कटक में भी एक काेरोना संक्रमित 80 वर्षीय व्यक्ति की अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की अन्य बीमारियों से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। इनमें से दो की मौत खोरदा जिले में तथा पुरी, बालासोर, मयूरभंज, नवरंगपुर और कटक जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है।