लिस्बन, पुर्तगाल में कोरोना वायरस के 209 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 50164 पहुंच गयी है।
पुर्तगाल स्वास्थ निदेशक ने इसकी जानकारी दी। पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत के साथ ही यहां इससे मरने वालों की संख्या 1717 हो गयी है।
लिस्बन और वाले डो तेजो में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 155 सक्रिय मामले सामने आए हैं। यहां देश के कुल 74 फीसदी मामले सामने आए हैं। इस क्षेत्र में अब तक 25448 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 207 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं जिससे इससे ठीक होने वालों की संख्या 35217 पहुंच गयी है। इस बीच अस्पताल में फिलहाल 403 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।