बांग्लादेश में कोरोना मामलों की संख्या 65,000 के पार

ढाका , बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों के दौरान 2743 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 65,000 के पार हो गयी जबकि एक दिन में सर्वाधिक 42 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 888 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता नसीमा सुल्ताना ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देश में 18 मार्च से शुरु हुए इस महामारी से अब तक की यह सर्वाधिक मौतें हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 65,769 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 13,136 नमूनों की जांच की गयी। इस दौरान 578 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13903 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button