गुवाहाटी, असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2560 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गयी है तथा इस दौरान आठ लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या 300 के करीब पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 2560 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,367 हो गई है। इस दौरान आठ मौत होने से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 286 हो गई है।
इस अवधि में कोरोना से 1763 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 81,070 हो गई है। असम में कोरोना के 20,008 सक्रिय मामले हैं।