इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 446 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 20383 जा पहुँची है। जबकि 16000 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल दो लाख सतत्तर हजार छह सौ बयालीस (277642) सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 3642 सैम्पल भी शामिल हैं। कुल जाँचे सैम्पलों में अब तक 20383 संक्रमित पाये गये हैं। कल चार पुरुषों की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 509 रोगियों की वायरस से मौत दर्ज की जा चुकी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक 16000 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3874 है। संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6426 को छोड़ा जा चुका है।