बेरुत, लेबनान में कोरोना वायरस के 634 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 26083 हो गयी जबकि इस दौरान सात लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 259 पहुंच गया है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पीसीआईर टेस्ट किए जा रहे हैं। इस बीच लेबनान की सबसे बड़ी जेल में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है। कैदियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल परिसर के अंदर कोरोना मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और एक कमरे में 10 से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है जिससे वायरस का खतरा बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि लेबनान में कोरोना वायरस का पहला मामला गत 21 फरवरी को सामने आया था।