जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामले इतने हजार के पार

श्रीनगर, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 463 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान 10 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 459 पहुंच गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,390 हो गयी है। इस दौरान 449 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 16,667 हो गयी है। प्रदेश में फिलहाल 7,264 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button