किर्गिज़स्तान में कोरोना के मामले 33844 हुए

बिशकेक, किर्गिजस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 548 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 33844 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ विभाग के प्रमुख एनुरा अकमातोवा ने बताया कि नए मामलों में से आठ स्वास्थ्यकर्मी है और अब तक कुल 2691 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
श्री अकमातोवा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 28 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1329 पहुंच गयी है। इस बीच 1091 मरीजों के स्वस्थ्य होने से अब तक कुल 22296 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 10227 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि किर्गिजस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला गत 18 मार्च को सामने आया था।

Related Articles

Back to top button