भुवनेश्वर, ओडिशा में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1384 मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 38,000 के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 61 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,681 हो गयी है। इस दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 216 हो गयी है। इससे पहले सोमवार को राज्य के 26 जिलों से 1383 संक्रमित मामले सामने आये थे। आज करीब उतने ही मामले (एक अधिक) राज्य के 28 जिलों से सामने आये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नये मामलों में से 889 मामले क्वारंटीन केंद्रों से सामने आये हैं जबकि बाकी 495 मामले स्थानीय संपर्क के मामले हैं। गंजम जिले से सर्वाधिक 288 संक्रमित मामले आये हैं। इसके बाद खोरदा से 201, कटक से 121, संबलपुर से 82, क्योंझर से 66, सुंदरगढ़ से 64 और कंधमाल से 62 मामले सामने आये हैं।