Breaking News

राजस्थान में कोरोना के मामले ग्यारह हजार एवं मृतकों की संख्या ढाई सौ के पार

जयपुर, राजस्थान में आज सुबह वैश्विक महामारी कोरोना के 144 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या ग्यारह हजार को पार कर गई वहीं पांच लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा ढाई सौ के पार पहुंच गया।

चिकित्सा विभाग की आज सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह कोरोना के 144 और मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर 11 हजार 20 पहुंच गई जबकि इससे जयपुर में दो, अजमेर, जोधपुर एवं अन्य राज्य के एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 251 हो गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 61 मामले राजधानी जयपुर के हैं, जहां इससे कोरोना संक्रमिमतों की संख्या 2321 पहुंच गई। इसी तरह नये मामलों में भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर आठ, चुरु सात, कोटा छह, सीकर पांच, बाडमेर चार, दौसा तीन, जालोर एवं झालावाड़ में दो-दो, बीकानेर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर एवं अन्य राज्य के एक-एक शामिल है। इससे कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर जोधपुर में 1887, भरतपुर में 760, कोटा में 530, डूंगरपुर में 381, झालावाड़ 331, सीकर 296, अलवर में 161, बाडमेर 110, बीकानेर 113, चुरु में 161,दौसा में 72, जालोर 172, सवाईमाधोपुर 45 एवं श्रीगंगानगर में दस हो गई। इसी तरह प्रदेश में अन्य राज्य के 39 लोग शामिल है।

प्रदेश में अब तक अब तक अजमेर में 368, बांसवाडा में 89, बारां मे 60, भीलवाडा में 176, बूंदी में सात, चित्तौडगढ में 198, धौलपुर मे 69, हनुमानगढ में 30, जैसलमेर में 74, झुंझुनू में 163, करौली में 29, नागौर में 503, पाली मे 602, प्रतापगढ में 14 राजसमंद 162, सिरोही 210, टोंक में 175, उदयपुर में 587 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। अब तक सामने आये मामलों में 3151 मामले राज्य के प्रवासी लोगों के हैं।

राज्य में अब तक पांच लाख 18 हजार 350 सैंपल लिये गये जिसमें से पांच लाख तीन हजार 280 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली हैं जबकि 4050 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। राज्य में अब तक 8182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7779 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। अब राज्य में 2587 सक्रिय मरीज है।