हैदराबाद, तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन में छूट दिये जाने के बाद से तेलंगाना सहित देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
श्री राजेंद्र ने कहा कि सरकार इस महामारी को रोकने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में कमी आई है। तेलंगाना में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है, जो देश में इस संक्रमण से होने वाली औसत मृत्यु दर तीन फीसदी से कम है।
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में इस समय 10 हजार बिस्तर उपलब्ध हैं। इनमें से 3500 ऑक्सीजन सुविधा युक्त है और अगले चार से पांच दिनों में बाकी बिस्तराें पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 150 अतिरिक्त एंबुलेंस को तैयार रखा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने स्वास्थ्य विभाग में 4700 कर्मचारियों की भर्ती करने का फैसला लिया है।