Breaking News

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 14,852 हुए

ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश में कोरोना के 100 नए पुष्ट मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,852 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 182 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक 12959 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1856 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकडों में बताया गया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें 27 ईटानगर कैपिटल काम्पलेक्स, 10 मामले तवांग, नौ मामले लोहित, आठ -आठ मामले पूर्वी सियांग और निचले सुबानिसिरी से तथा छह मामले पश्चिमी सियांग से हैं।

अन्य मामले विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं और 27 मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्ष्ण नहीं हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है।