तमिलनाडु में कोरोना का कहर जारी,एक दिन में इतने नये मामले आये सामने

चेन्नई, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,295 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 6.84 लाख के करीब पहुंच गयी हालांकि, सकुन की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,83,486 हो गयी है। इस दौरान 5,005 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,32,708 हो गयी है, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92 फीसदी के पार 92.57 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इस अवधि में 54 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,586 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी है।

इस दौरान सक्रिय मामले 764 और घट कर 40,192 रह गये जो शुक्रवार को 40,956 थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button