Breaking News

योगी सरकार के मंत्रियों पर कोरोना का कहर जारी,एक और मंत्री आए चपेट में

जय कुमार सिंह जैकी कोरोना की चपेट में

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोविड-19 की चपेट में आ गये हैं।

श्री सिंह ने शुक्रवार को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की। उन्होने लिखा “ कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर नौ सितम्बर को मैंने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट धनात्मक आयी है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है।”

उन्होने लिखा “ मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आयें हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जाँच करा लें।”

गौरतलब है कि श्री सिंह योगी सरकार के 16वे मंत्री है जो कोरोना की चपेट में आये है। इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण कोरोना से संक्रमित हो चुके है जिनमें श्री चेतन चौहान और श्रीमती कमल रानी वरूण की मौत हो चुकी है।