पटना, कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर जताई गई आशंकाएं भी मतदाताओं को नहीं रोक पाई और आज दूसरे चरण के मतदान में भी 54.44 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दूसरे चरण में सबसे अधिक 94 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुए हैं। इस चरण में सबसे अधिक 56 प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता (राजद) के हैं। इसी तरह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 43, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 45, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 52, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के 36, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 33, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 29, कांग्रेस के 24 तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के चार-चार समेत निबंधित एवं राष्ट्रीय दलों के कुल 623 और निर्दलीय 513 उम्मीदवारों ने ताल ठोका। इस तरह कुल मतदाताओं में से 54.44 प्रतिशत ने मतदान कर 146 महिला और 1316 पुरुष प्रत्याशी समेत 1463 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दी है, जिसका परिणाम 10 नवंबर को पता चल जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर.श्रीनिवास ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र में 41362 मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस दौरान 54.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने पर मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 59.98 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं पटना जिले में सबसे कम 48.23 प्रतिशत वोट पड़े। विधानसभा क्षेत्रवार सबसे अधिक 63.62 प्रतिशत मतदान चनपटिया में हुआ जबकि सबसे कम वोट 34.50 फीसदी दीघा में पड़े हैं।
श्री श्रीनिवास ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में 59.69 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 56.75, शिवहर में 56.04, सीतामढ़ी में 57.40, मधुबनी में 54.67, दरभंगा में 54.15, मुजफ्फरपुर में 59.98, गोपालगंज में 55.09, सीवान में 51.88, सारण में 54.15, वैशाली में 54.52, समस्तीपुर में 56.02, बेगूसराय में 58.82, खगड़िया में 56.10, भागलपुर में 54.85, नालंदा में 51.06 और पटना जिले में 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से खगड़िया जिले के बेलदौर और अलौली विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज तथा वैशाली जिले के राघोपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने पर बेलदौर में 53.73 प्रतिशत एवं अलौली में 57.62 प्रतिशत, कुशेश्वरस्थान में 55 प्रतिशत एवं गौराबौड़ाम में 52 प्रतिशत, मीनापुर में 55 प्रतिशत, पारू में 60 प्रतिशत और साहेबगंज में 56.52 प्रतिशत तथा राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत वोट पड़े हैं।