Breaking News

जालना में कोरोना मृतकों की संख्या 255 तक पहुंच गयी

जालना, महाराष्ट्र के जालना शहर के शंकर नगर के एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की शुक्रवार सुबह मौत हो जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

जिला सिविल सर्जन डॉक्टर मधुकर राठौड़ ने कहा कि जिले में कोरोना के सात संदिग्धों मरीजों की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है| जिनमें अंबाड शहर के नाईकवाड़ी मुहल्ले के पांच, जालना शहर के जय नगर के एक और राज्य आरक्षित बल का एक व्यक्ति शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 255 तक पहुंच गयी जिसमें 145 लोग ठीक हो चुके हैं।