नयी दिल्ली , राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर नही थम रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड मौंते हुई हैं।
राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौतों को लेकर दिल्ली सरकार और निगमों के बीच जारी जंग का मंगलवार को पटाक्षेप हुआ जब सरकार ने पिछले दिनों में वायरस से जान गंवाने वालों को शामिल कर 437 के मरने की जानकारी दी। इनमें पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 93 मौंते हुई। दिल्ली में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या अब 1837 पर पहुंच गई।
दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार को मृतकों की संख्या 1400 बताई गई थी। इस प्रकार मृतकों की संख्या में 437 की बढोतरी हुई। इसमें 93 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है।
दिल्ली सरकार और निगमों के बीच मृतकों की संख्या को लेकर पिछले दिनों जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये थे। पिछले 24 घंटों में 1859 नये संक्रमण मामल़ों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 44688 हो गया।
आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली के लिए राहत की बात यह रही कि मौत के नये मामले दो हजार से कम आए। इससे पहले तीन दिन तक नये मामले दो हजार से अधिक थे। रविवार को रिकार्ड 2224 नये मामलों आए थे।
दिल्ली में आज 520 मरीजों ने संक्रमण से जंग जीती और अब तक 16500 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। शनिवार को रिकार्ड 1547 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे। सरकार ने आज सक्रिय मामल़ों की संख्या नहीं दी। कल राजधानी में 25002 मामले सक्रिय बताए गये थे।
दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 23515 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 304483 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 242 है।
दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5459 हैं। आईसीयू में 802 और वेंटिलेटर पर 215 मरीज हैं। आज अस्पतालों में 552 नये मरीज दाखिल हुए और 456 को छुट्टी मिली।