पटना, बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1527 नए मामले की पुष्टि से राज्य में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 178882 हो गई है वहीं दो पॉजिटिव की मौत से ऐसे मृतकों का आंकड़ा 888 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 26 सितंबर के आंकड़ों के आधार पर बताया कि पटना जिले में फिर सबसे अधिक 259 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं, जिससे यहां अबतक 27256 व्यक्ति पॉजिटिव हो चुके हैं। पटना के बाद पूर्णिया जिले में सौ से अधिक 116 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद मुजफ्फरपुर में 96, भागलपुर में 63, बांका और मधेपुरा में 57-57, गोपालगंज में 53, पूर्वी चंपारण, नालंदा और सारण में 51-51, बेगूसराय में 49, मधुबनी में 48, गया में 47, अररिया में 42, सुपौल में 39, किशनगंज में 38, रोहतास और सीवान में 36-36, पश्चिम चंपारण में 32, वैशाली में 27 तथा जहानाबाद में 26 पॉजिटिव मिले हैं।