दमोह, मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 44 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1265 हो गई है, तो वही अब तक 48 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तुलसा ठाकुर ने कल रात जारी बुलेटिन ने बताया कि 44 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में एक डॉक्टर तीन आरक्षक, 3 पटवारी सहित स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
जिले में अभी तक 750 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और जिले में वर्तमान में 1015 एक्टिव केस हैं। दमोह से अभी तक 16644 मरीजों के कोविड टेस्ट के लिए प्रकरण भेजे जा चुके हैं।