गाजा, फिलिस्तीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने देश में कोरोना आपातकाल को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
फिलीस्तीन में पांच मार्च से कोरोना आपातकाल लागू है।
श्री अब्बास ने बुधवार देर रात कहा, “हमने तीन दिसंबर से फिलिस्तीन में आपातकाल को 30 दिनों तक और बढ़ाने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि सरकार को देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के एहतियाती उपाय करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि हमने कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ी मात्रा में टीका उपलब्ध कराने वाले विभिन्न देशों और संबंधित संगठनों के साथ सहमति जताई है। हमें उम्मीद है कि यह हमारी महामारी से रक्षा करेगा।
फिलिस्तीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 90 हजार से अधिक पुष्ट मामले है और अब तक 760 से अधिक मौत हो चुकी है।