नई दिल्ली, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि कोरोना का विश्वव्यापी संकट भारत के कारोबारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जगह बनाने का एक मौका है .
श्री गडकरी ने फिक्की महिला संगठन की एक स्मारिका जारी करते हुए कहा कि यूरोप, अमेरिका, जापान और अन्य विकसित देशों की कंपनियां और निवेशक चीन छोड़ना चाहते हैं . भारत के कारोबारियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है जब भी इन कंपनियों और निवेशकों से गठबंधन कर अपने कारोबार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थापित कर सकते हैं .
इस स्मारिका में सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षेत्र में सफल सौ महिलाओं की जानकारी दी गई है. इस अवसर पर महिला संगठन की अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार भी मौजूद थी.