Breaking News

लखनऊ में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में रिकार्ड 629 नये मामले

लखनऊ में 24 घंटे में रिकार्ड 629 नये मामले

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 629 नये मामले सामने आये है जिसके बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित सक्रिय मरीजों की तादाद 6337 हो गयी है वहीं राज्य में 4197 नये मरीज मिलने से कुल संख्या बढ़ कर 47878 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में राज्य के अलग अलग जिलों में कोरोना पीड़ित 51 मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य मे जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या 2120 हो चुकी है। सबसे अधिक 273 मौते कानपुर में हुयी है वहीं लखनऊ में 149,मेरठ में 116 और वाराणसी में 104 मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

कोरोना से लखनऊ के बाद सर्वाधिक संक्रमित जिला कानपुर है जहां फिलहाल 4860 मरीजों का उपचार किया जा रहा है वहीं वाराणसी में 2347,प्रयागराज में 1986,बरेली में 1753,गोरखपुर में 1685,अलीगढ मे 1279 और जौनपुर में 1065 मरीज कोरोना की गिरफ्त से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर तथा लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कवायद के तहत जिलाधिकारी को सहयोग देने के लिये विशेष सचिव स्तर के दो-दो अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर तथा बहराइच में भी सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी तैनात किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जनता को निरन्तर जागरूक किया जाए। टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग, दो गज की दूरी बनाए रखने के सम्बन्ध में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए।