प्रयागराज में कोरोना विस्फोट, संक्रमितों की संख्या 61 सौ के पार


प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को 288 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 6121 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधीक्षक डा़ जी एस वाजपेयी ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 286 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित 6121 मरीजों में से अभी तक 2540 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वरूपरानी नेहरू(एसआरएन) कोविड अस्पताल में कोरोना से संक्रमित से चार और मरीजो की मृत्यु होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 103 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि 1532(होम आइसोलेशन) जबकि 1532 एक्टिव मरीजों का उपचार नगर के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 2139 सम्भावित लोगों के सैम्पल लिए गए हैं जबकि 1500 व्यक्तियों रिपोर्ट निगेटिव मिली है।