बलिया में हुआ कोरोना विस्फोट, मिले इतने नये कोरोना मरीज ?

बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में वृहस्पतिवार को 87 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 939 पहुंच गई है।

जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने आज कहा कि आई कोरोना रिपोर्ट में 87 व्यक्तियों के सैम्पल पाॅजिटिव मिले हैं। इतने पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की 939 हो गई है।

उन्होंने कहा कि 554 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। 376 एक्टिव मरीजों का ईलाज जिले के एल -1 अस्पतालों में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button