लखनऊ, यूपी के एक जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में काफी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गयें हैं।
उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार को एक ही दिन में 236 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज 3250 संक्रमितों के नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 236 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिले में कुल संक्रमितों का आंकडा 37 हजार 312 पर पहुंच गया है। मौजूदा 695 सक्रिय मामलों में से तीन को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज और पांच को सैन्य अस्पताल तथा 631 को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं जबकि 56 अन्य जिलों में हैं।
इस बीच आज 16 हजार 386 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। साथ ही 19 हजार 568 को होमआइसोलेशन में रखा गया है। इस महामारी के प्रभाव में जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ रिकवरी रेट घटकर 96़ 33 प्रतिशत पर आ गया है।
महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद लोगों द्वारा खतरे को लेकर दिखायी जा रही हद दर्जे की लापरवाही भी संक्रमण के इतने तेजी से फैलने के पीछे बहुत हद तक जिम्मेदार नजर आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने जनपद में ऐसा कहर बरपाया था कि लगभग हर घर में लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया था लेकिन स्थितियां कुछ सामान्य होने के साथ ही डर और परवाह जैसे लोगों के मानस पटल से पूरी तरह ही गायब हो गयी। इसी का नतीजा है कि आज एक दिन में संक्रमितों का आंकडा 250 के पास पहुंचता दिखायी दे रहा है।