ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 18326 नए मामले दर्ज किए गए जो देश में एक दिन अबतक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इस वायरस से अबतक 1037325 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंत्रालय ने रोजाना बुलेटिन में बताया कि बुधवार को देश में कोरोना के 18326 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1037325 हो गयी है।
इस दौरान 423 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 27519 हो गयी है। इससे एक दिन पहले अर्जेंटीना में कोरोना के 16337 नए मामले सामने आए थे और 384 लोगों की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को गत 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया था। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार विश्व भर में कोरोना के चार करोड़ 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 10 लाख 12 हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हुई है।