Breaking News

कोरोना का कहर,पिछले 24 घंटों में हुई 862 लोगों की मौत

जेनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से 862 लोगों की मौत हो गयी है जिसमें इटली के 368, ईरान के 245 और स्पेन के 152 लोग शामिल है।

डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 6606 हो गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 13,903 नए मामले दर्ज किये गए है। दुनिया भर में फिलहाल 167,511 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि चीन में अबतक 81,434 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और करीब 3218 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गयी है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस से 14 और चीन के बाहर 848 लोगों की मौत हुई है। चीन में अबतक 3218 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है जबकि चीन के बाहर अभी तक 3388 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। इसके अलावा यह वायरस विश्व के 151 देशों में अपने पैर पसार चुका है और चीन समेत विश्व के अन्य देशों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।