हरियाणा में कोरोना का कहर, हुई इतने लोगों की मौतें

चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 1248 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 160705 हो गई है जिनमें से 148503 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 15 और मौतें होने के बाद इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ कर 1750 पहुंच गया।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 6.28 प्रतिशत, रिकवरी दर 92.41 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं। राज्य में कोरोना के नये मामले गुरूग्राम 346, फरीदाबाद में 190,, सोनीपत 37, हिसार 110, अम्बाला 28, करनाल 22, पानीपत 31, रोहतक 79, रेवाड़ी 82, पंचकूला 33, कुरूक्षेत्र 23, यमुनानगर 15, सिरसा 47, महेंद्रगढ़ 45, भिवानी 33, झज्जर 51, पलवल 20, फतेहाबाद पांच, जींद 32, नूंह 11 और चरखी दादरी में आठ मामले आये। कैथल जिले में कोरोना का आज भी कोई मामला नहीं आया।

राज्य में कोरोना से अब तक 1750 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1217 पुरूष और 533 महिलाएं हैं। राज्य में आज हिसार में चार, अम्बाला तीन, गुरूग्राम दो तथा पंचकूला, कुरूक्षेत्र, पलवल और जींद में एक-एक मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button