भारत में कोरोना का जबरदस्त कहर , एक दिन में इतने मरीजों की मौत


नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में रिकाॅर्ड नये मामलों के साथ ही गुरुवार को पिछले 24 घंटों में इससे अब तक एक दिन में सर्वाधिक 1172 मरीजों की मौत हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों में पिछले 24 घंटों के दौरान 1172 लोगों की वायरस ने जान ले ली। यह एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
इससे पहले आठ सितंबर के आंकड़ों में सर्वाधिक 1133 मरीजों की वायरस से मृत्यु हुई थी।
वायरस से 75062 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को सामने आया था और फिलहाल 44 लाख 65 हजार 864 मामलों के साथ विश्व में दूसरे नंबर पर हैं। कोरोना के गुरुवार को रिकार्ड 95 हजार 735 मामले आये हैं।