केरल में कोरोना का कहर, इतने नये मामले आये सामने

तिरुवनंतपुरम, केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 10,606 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात ढाई लाख के पार 2.54 लाख के करीब पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो आज 92 हजार से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,161 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,60,253 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,53,406 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 907 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 4,423 और बढ़कर 92,161 हो गये जो मंगलवार को 87,738 थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

Related Articles

Back to top button