तमिलनाडु में कोरोना का कहर,हुई इतने लोगों की मौत

चेन्नई, तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 5,344 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,47,337 पहुंच गई और इस दौरान 60 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,871 हो गई है।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 60 मौतों में से सरकारी अस्पतालों में 31 और निजी अस्पतालों में 29 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस समय कुल सक्रिय मामले 46,495 है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 80,672 लोगों का आरटीपीसीआर परीक्षण किया गया। अब तक कुल 65,55,328 नूमनों का परीक्षण किया जा चुका है।

राज्य में एक दिन में 5,492 मरीजों को छुट्टी दी गई है और अब तक 4,91,971 लोग कोरोना बीमारी से स्वस्थ हो चुके है। चेन्नई में आज 982 नए मामले दर्ज किए गए और शहर में अब संक्रमितों की संख्या 1,56,625 तथा 16 मरीजाें की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 3,074 हो गई है।

Related Articles

Back to top button