लखनऊ, त्योहारों के मौसम में बाजारो में बढ़ती भीड़ और कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों की लापरवाही उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा कर रही है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2247 नये मामले सामने आये जिसके मुकाबले पहले से भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़ा सिर्फ 1858 था वहीं 26 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हजार 249 हो गयी है। पिछले एक पखवाड़ से कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मरीजों की तुलना में ज्यादा दिख रही थी और पिछले रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हजार 35 पर आ गयी थी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक चार लाख 97 हजार 563 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जिनमें चार लाख 67 हजार 108 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 7206 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों में सबसे ज्यादा लखनऊ में 3137 का इलाज लखनऊ में चल रहा है वहीं मेरठ में 1720,गाजियाबाद में 1357 और नोएडा में 1337 मरीज संक्रमित हैं।