ब्रासीलिया, ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 661 मरीजों की मौत हुयी है और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 154,837 हो गया है।
यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में इस संक्रमण के 23,227 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रमितों की कुल संख्या 52, 73,954 हो गयी।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर और इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका तथा भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।