दिल्ली में कोरोना से इतने लोग संक्रमित, नौ की मौत

नयी दिल्ली, दिल्ली में कोराना वायरस संक्रमितों की संख्या 669 और नौ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि कुल संक्रमितों में 426 निजामुद्दीन मरकज से हैं। कोरोना से संक्रमित 21 लोग ठीक भी हुए हैं।

गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को 22 हाटस्पाट चिन्हित कर उन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और किसी प्रकार की आवाजाही इन क्षेत्रों में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।

श्री जैन ने लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपातकाल जैसे हालात हैं और लोगों से अनुरोध है कि यदि निकलना अपिरहारय है तो एक बार से ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलें।

Related Articles

Back to top button