नयी दिल्ली , कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप झेल रही राजधानी दिल्ली में नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में हुआ इजाफा चिंता बढ़ाने वाला रहा।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2199 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 87360 हो गई। इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या पांच बढ़कर 440 पर पहुंच गई।
इस दौरान 62 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2742 हो गई।
दिल्ली में 23 जून को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3947 नये मामले सामने आए थे। सोमवार को 2084 नये मामले थे। पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि इस दौरान 2113 मरीज ठीक भी हुए और अब तक 58348 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या 26270 रही।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 531752 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 18179 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9585 और रैपिड एंटीजेन जांच 7595 थीं। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 27986 हो गया।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 13611 हैं जिसमें से 5912 पर मरीज हैं जबकि 7749 खाली हैं।
होम आइसोलेशन में 16240 मरीज हैं।
कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 4878 मामले दर्ज किये गये और 245 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 174761 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7855 हो गयी है। राज्य में 90911 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही तेज वृद्धि से यह संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 90167 पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 1201 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 50074 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2199 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 87360 हो गई। इस अवधि में 62 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2742 हो गई। राजधानी में 58348 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 32643 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1848 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 23670 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 22828 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 672 लोगों की मौत हुई है जबकि 15506 मरीज स्वस्थ हो गए है।
पश्चिम बंगाल अब छठे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 18559 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 668 लोगों की मौत हुई है और अब तक 12310 लोग स्वस्थ हुए हैं।
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 18008 हो गयी है और अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14220 लोग पूरी तरह ठीक हुए है।
हरियाणा में संक्रमितों की संख्या मध्य प्रदेश से ऊपर पहुंच गयी है, हालांकि मृतकों की संख्या अब भी मध्य प्रदेश से आधे से भी कम है। राज्य में 14548 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 236 लोगों की मौत हुई है और अब तक 9972 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 13593 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 572 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 10395 लोग स्वस्थ हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 15242 और आंध्र प्रदेश में 14595 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 246 और 187 हे।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7497 हो गई है और अब तक इससे 101ण् लोगों की मौत हुई है।
इस महामारी से पंजाब में 144, बिहार में 68, उत्तराखंड में 41, ओडिशा में 32 , केरल में 25, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 13,असम और पुड्डुचेरी में 12-12, हिमाचल प्रदेश में आठ , चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।