औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,104 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले में नए मामलों में से 43 मामले शहरी इलाकों से और 23 ग्रामीण इलाकों से हैं। अभी तक जिले में 8,536 लोग कोराेना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 443 लोगों की मौत हो गयी है। वर्तमान में जिले में 425 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।