Breaking News

कोरोना संक्रमित चार महीने की मासूम की हुयी मौत

कोझिकोड , कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित चार महीने की बच्ची की मौत हो गई।

निमोनिया से गंभीर रूप से संक्रमित इस मासूम को नाजुक स्थिति में मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
केरल के कोझिकोड स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज एक बयान जारी कर बताया गया कि बच्ची जन्म से श्वास की समस्या, विकास में देरी, हृदय और छाती संबंधित बीमारियों से ग्रसित थी।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सी श्रीकुमार, कोविड-19 के नोडिल अधिकारी डॉ. अशरफ, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. टी. वी. सिंधू और महामारी विभाग के प्रमुख डॉ. अजित कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि हर प्रकार की चिकित्सकीय कोशिश करने के बावजूद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

बयान में कहा गया है कि यह कोई उच्च जोखिम या कम जोखिम वाले संक्रमितों से संपर्क अथवा महामारी से संबंधित मामला नहीं है क्योंकि बच्ची गंभीर श्वसन संक्रमण से ग्रसित थी। बच्ची को कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया था और जांच में उसे कोरोना से संक्रमित पाया गया था।