Breaking News

यूपी के बुलंदशहर में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में इतने और मिले ?

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 24 घंटे के अंदर 49 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 232 हो गई जबकि 101 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

एसीएमओ डा0 रोहतास यादव ने आज यहां बताया कि कल देर शाम तक मिली जांच रिपोर्ट में 28 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना थी जबकि आज मिली टेस्ट रिपोर्ट में 21 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन 49 संक्रमितों में अस्पताल में तैनात दो सफाईकर्मी, एक टेक्नीशियन और सीएमएस डॉ० एपी सिंह का पुत्र भी शामिल है। उन्होंने बताया के जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 232 इनमें पांच रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि 101 स्वस्थ्य हो कर घर भेजे जा चुके है।

उन्होंने बताया कि 49 संक्रमितों में सभी सिकंदराबाद कस्बे के मौहल्ला सरावबाड़ा कायस्थ बाड़ा टीचर्स कालोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज सिकंदराबाद गए और प्रभावित इलाके को सील कराया। सभी संक्रमितों को एल 1कोविड जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर उपचार के लिए भेजा जा रहा है।