भारत मे कोरोना संक्रमित 6.95 लाख के पार, विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा

नयी दिल्ली , वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6.95 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही रविवार को भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.82 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.83 प्रतिशत रही। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.81 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 695396 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 673165 थी। अब तक कुल 423001 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19692 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 252633 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 681251 मामले सामने आये हैं तथा 10161 लोगों की मौत हुयी है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.70 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 248934 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9789066 हो गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1100 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। अमेरिका 28,41,124 कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर है जबकि 15,77,004 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button